अधीक्षक की मोटरसाईकल को लगाईं आग
हिंगना
अधीक्षक की ओर से भद्दे शब्दों से एक छात्रा को अपमानित करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तालुका के उखली के ग्रामोद्धार शिक्षण संस्था द्वारा संचालित अनुदानित आश्रय स्कूल में अधिक्षक हिंगना निवासी अजय बालके (34) ने 12वी कक्षा की छात्रा को पास बुलाकर अश्लील शब्दों में गालीगलौच कर उसे अपमानित किया. घटना बुधवार रात 9:30 बजे के करीब हुई. घटना से गुस्साए उसी कक्षा के विद्यार्थियों ने अधिक्षक की पिटाई कर दी तथा अधीक्षक की मोटरसाईकल को आग के हवाले कर दिया.
इस प्रकरण में हिंगणा पुलिस ने आरोपी अजय वालके के खिलाफ भादंवि 354 (ए 2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया हैं. वही अधिक्षक को पीटने तथा मोटरसाईकल जलाने के प्रकरण में दो नाबालिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे की जांच सहा. पो.नि. चाफले कर रहे है.
Representational Pic